नहरों में तत्काल पानी छोड़ने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने को किया प्रदर्शन

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

नहरों में तत्काल पानी छोड़ने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने को किया प्रदर्शन

नहरों में तत्काल पानी छोड़ने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने को किया प्रदर्शन


नहरों में तत्काल पानी छोड़ने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने को किया प्रदर्शन

ठाकुरद्वारा। सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू बालागणेश पर जिला सचिव कैलाश सिंह के नेतृत्व में किसानों की भिन्न-भिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सूखे की मार झेल रहा है किसानों की समस्त फसलें सूखने के कगार पर हैं और विद्युत व्यवस्था भी चरमराई हुई है इसके साथ साथ बिजली विभाग किसानों के नलकूपों के कनेक्शनों पर बिल जमा न होने के अभाव में कनेक्शन काटकर किसानों को परेशान किया जा रहा है और नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। रामू बालागणेश मुंशीगंज माधोवाला काले वाला भरता वाला गढ़ूवाला गोपी वाला आदि के जंगल में आवारा पशुओं के साथ-साथ बंदरों का बड़ा आतंक है बंदर लगभग 100 से 150 के समूह में रहते हैं और वह जिस गन्ने के खेत में पहुंच जाते हैं किसानों को बर्बाद कर देते हैं और खेत से भगाने पर बंदर काटने को दौड़ते हैं किसानों में भय व्याप्त है। सक्षम अधिकारियों से किसान मांग करते हैं कि बिजली बिल जमा न होने पर निजी नलकूपों के कनेक्शन न काटे जाएं। नहरों  में तत्काल पानी छोड़ा जाए। आवारा पशु तथा बंदरों से किसानों को निजात दिलाई जाए किसान बलराम सिंह नरेंद्र सिंह रवि कुमार राजकुमार अनीस अहमद जय प्रकाश सिंह आदि के खेतों में अत्यधिक नुकसान किया है और निर्णय लिया गया कि किसानों की मांगों को तत्काल पूरा किया जाए अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। कार्यक्रम में कामरेड वीर सिंह, गंभीर सिंह, खुशीराम, नरेश सिंह, रमेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Around the web