कलेक्टर ने बुजुर्ग बालाराम को प्रदान किया श्रवण यंत्र, सुनने की समस्या हुई दूर
कलेक्टर ने बुजुर्ग बालाराम को प्रदान किया श्रवण यंत्र, सुनने की समस्या हुई दूर
बालोद : कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में पहुचे बुजुर्ग बालाराम को श्रवण यंत्र प्रदान कर उसके सुनने में हो रही समस्या का त्वरित निराकरण किया। जनदर्शन में पहुचे बालोद विकासखण्ड के ग्राम टेकापार के लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग बालाराम ने आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर को बताया कि उसका पुराना श्रवण यंत्र खराब हो चुका है, उसे नया श्रवण यंत्र प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने बुजुर्ग बालाराम की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लिया और समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए तत्काल उसे नया श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र मिलने के पश्चात बुजुर्ग बालाराम ने कलेक्टर से कहा कि अब उसे सब सुनाई दे रहा है, उसने शासन-प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद भी कहा।