अपोलो अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल और परिजनों से की मुलाक़ात
अपोलो अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल और परिजनों से की मुलाक़ात
बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपोलो अस्पताल का दौरा कर राहुल के स्वास्थ्य का जायजा लिया और परिजनों से मुलाक़ात की। भूपेश बघेल ने राहुल के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। राहुल के आगे की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था कराने का भी आश्वासन दिया। राहुल की माँ गीता ने भावुक स्वर में मुख्यमंत्री भूपेश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में जिला प्रशासन से हर समय सहयोग मिलता रहा। रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतर तरीके से किया जिसके कारण आज हमारा बेटा जीवित है। भावुक माँ ने रोते हुए मुख्यमंत्री के पैर छूकर आभार प्रकट किया और कहा कि आप भगवान हैं।
लगभग 105 घंटे तक बोरवेल में फंसे जांजगीर जिले के ग्राम पिहरीद निवासी राहुल साहू का अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त अपोलो अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। आज यहां अस्पताल में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं इलाज की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में राहुल के माता-पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हिम्मत दी।
गौरतलब है कि राहुल साहू को 60 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया । ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उसे देर रात अपोलो अस्पताल लाया गया। डाक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए इलाज किया जा रहा है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव, प्रभारी कलेक्टर हरिस एस, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, ए.डी.एम. जयश्री जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।