राज्य शासन की योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन में आ रहा बदलाव
राज्य शासन की योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन में आ रहा बदलाव
रायपुर : राजधानी के साईंस कॉलेज मैदान स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है। विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य में साढ़े तीन सालों में हुए विकास कार्यों एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी छायाचित्र एवं एलईडी के माध्यम से सलीके से प्रदर्शित की गई है। इस विकास प्रदर्शनी को देखने के लिए विभिन्न जिलों से लगातार ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। आज बस्तर जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शनी को देखकर सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, तेन्दूपत्ता एवं वनोपज संग्रहण जैसे नई योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आ रहा है। इसके साथ ही उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।
विकास प्रदर्शनी का आज बस्तर जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया। इसमें विकासखण्ड बकावण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तारापुर, भरदा, मोगरापाल, किजोली, तोकापाल, तेलीमारेंगा, विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत परलबटा, कलचा, मांगणपार, सोनारपाल देवड़ा आदि के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया। ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच आयतुराम भारती ने बताया कि सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों की आमदनी बढ़ी है। महिलाएं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रही है।