शादी के 7 दिन बाद दुल्हन नकदी व जेवर लेकर फरार, हड़कंप
कुशीनगर। कुशीनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें नवविवाहिता ससुराल से गायब हो गई ससुराल और मायके वाले उसकी तलाश कर रहे हैं गायब नवविवाहिता अपने साथ नकदी और गहने ले गई सूचना पर गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस छानबीन में लगी हुई है। बता दें कि तरया सुजान थाना क्षेत्र के 1 गांव … Continue reading "शादी के 7 दिन बाद दुल्हन नकदी व जेवर लेकर फरार, हड़कंप"
कुशीनगर। कुशीनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें नवविवाहिता ससुराल से गायब हो गई ससुराल और मायके वाले उसकी तलाश कर रहे हैं गायब नवविवाहिता अपने साथ नकदी और गहने ले गई सूचना पर गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
बता दें कि तरया सुजान थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी युवक की 25 नवंबर को धूमधाम से बिहार में शादी हुई थी शादी के बाद हुई विदाई में दुल्हन अपने ससुराल आ गई सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था 2 दिसंबर की रात विवाहिता के ससुराल रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे रात में नवविवाहिता घर पर अकेली थी।
नवविवाहिता घर में रखे 10 हजार रुपए के गहने और 20 हजार रुपए की नकदी लेकर गायब हो गई परिवार के लोग जब घर लौटे तो विवाहिता को ना पाकर परेशान हो गए लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी उसके मायके के लोगों को जानकारी दी बाद में मालूम हुआ कि युवती की जान पहचान किसी अन्य युवक से थी।
विवाहिता के ससुरालियों ने तरयासुजान पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस छानबीन में लग गई है इस मामले में तरया सुजान थाना प्रभारी आरके सिंह ने जानकारी दी कि गुमशुदगी करके नवविवाहिता की तलाश की जा रही है जल्द ही उसका पता लगा दिया जाएगा।