शरीफ नगर में चलाया गया विद्युत अभियान चेकिंग, काटे कनेक्शन

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

शरीफ नगर में चलाया गया विद्युत अभियान चेकिंग, काटे कनेक्शन

यहां से खबर शेयर करेंमुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कस्बा शरीफ नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें कि शरीफ नगर में सोमवार को ठाकुरद्वारा से आई बिजली विभाग की टीम ने शरीफ नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने प्रत्येक घर जाकर मीटरों ... Read more


यहां से खबर शेयर करें

मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कस्बा शरीफ नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें कि शरीफ नगर में सोमवार को ठाकुरद्वारा से आई बिजली विभाग की टीम ने शरीफ नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने प्रत्येक घर जाकर मीटरों की जांच एवं सभी के बिल निकालें।

विद्युत विभाग की टीम के मुताबिक शरीफ नगर में काफी उपभोक्ता एक लाख रुपए से ज्यादा के बकायदा रहे हैं विद्युत विभाग के लाइनमैन जे सिंह का कहना था है कि जिस उपभोक्ता का भी बिल 10 हजार से ज्यादा का शेष है टीम उन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन के साथ-साथ केबिल भी काट रही है।

टीम ने आगे जानकारी दी कि बिल जमा न करने वाले 20 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं साथ ही सभी को जल्द ही अपना बिल जमा करने की सलाह दी है इसी के साथ समय से मिलना जमा होने पर बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

Around the web