नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बाप ,मां ,दादी और बहन की हत्या, पूरा मामला जानें
यहां से खबर शेयर करें नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली से 1 दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस ने हत्या के आरोपी केशव 25 वर्ष को … Continue reading "नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बाप ,मां ,दादी और बहन की हत्या, पूरा मामला जानें"
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली से 1 दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस ने हत्या के आरोपी केशव 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
केशव ने अपने मां बाप दादी और बहन की बेरहमी से हत्या की है शुरुआती जांच में सामने आया है कि केशव को नशे की आदत लगी हुई थी और वह इसके लिए परिजनों से पैसे मांग रहा था परिजनों ने पैसे देने से इंकार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था परिजन हाल ही में उसे नशा मुक्ति केंद्र से लेकर आए थे।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां उन्हें खून ही खून नजर आ रहा था युवक ने बहन की हत्या कमरे में की उसका शव वही फर्श पर पड़ा हुआ था दादी का शव कमरे में बिस्तर पर मिला वही मां-बाप का शव बाथरूम में दिख रहा था घर के अंदर बेडरूम से बाथरूम तक ब्लड ब्लड नजर आ रहा था।
आरोपी केशव 25 वर्ष ने अपनी दादी दीवानों देवी 75 वर्ष, पिता दिनेश 50 वर्ष, मां दर्शना और बहन उर्वशी 18 वर्ष की बेरहमी से हत्या की बता दें कि आरोपी नशा करता था और घर वालों से पैसे मांगता था घरवालों ने पैसे ना देने से मना कर दिया तो उसने घरवालों की बेरहमी से हत्या की साजिश रची घर वाले अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे तो उसने सभी को अलग-अलग फ्लोर पर जाकर ही कत्ल किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ ब्लड ही ब्लड था फोन को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पालम पुलिस ने केशव को गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ दिन पहले आरोपी केशव नौकरी कर रहा था उसके बाद उसकी नौकरी भी छोड़ गई उसकी नशे की लत को लेकर परिवार वालों के साथ उसका झगड़ा होता रहता था केशव गाली-गलौज भी करता था रोज-रोज के झगड़े से तंग आ गया था कुछ समय पहले उसका गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप हुआ था जिसकी वजह से बहुत परेशान रहता था रात को घर के सभी सदस्य जागे हुए थे इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया एक-एक करके सबको खत्म कर दिया।