डंपर ने मारी बाइक को टक्कर मां और बेटे की मौत, कोहराम

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

डंपर ने मारी बाइक को टक्कर मां और बेटे की मौत, कोहराम

मुरादाबाद। मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर मानपुर पुलिस चौकी के पास डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार महिला शाइस्ता 26 वर्ष और उसके बेटे मोहम्मद रजा 11 महीने की मौत हो गई। बाइक चला रहा महिला का देवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया डंपर … Continue reading "डंपर ने मारी बाइक को टक्कर मां और बेटे की मौत, कोहराम"


मुरादाबाद। मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर मानपुर पुलिस चौकी के पास डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार महिला शाइस्ता 26 वर्ष और उसके बेटे मोहम्मद रजा 11 महीने की मौत हो गई।

डंपर ने मारी बाइक को टक्कर मां और बेटे की मौत, कोहराम

बाइक चला रहा महिला का देवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया डंपर को खड़ा करने के बाद चालक फरार हो गया बता दें कि भगतपुर के मिलक सिरसव हरचंद निवासी कय्यूम के 11 महीने के बेटे मोहम्मद रजा की बृहस्पतिवार को तबीयत खराब थी कय्यूम चेन्नई में काम करता है।

कय्यूम की पत्नी शाइस्ता देवर इकबाल के साथ बेटे की दवाई लेने डूंगरपुर के एक निजी क्लीनिक पर गई थी बाइक शाइस्ता का देवर इकबाल हुसैन बाइक चला रहा था दोपहर करीब 2:00 बजे जैसे ही मानपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची तो एक डंपर ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद शाइस्ता और उसका बेटा राजा डंपर के नीचे आ गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और इकबाल हुसैन बुरी तरह जख्मी हो गया टक्कर मारने के बाद डंपर का चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है दोनों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Around the web