ठाकुरद्वारा में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने किया हमला, क्लिक कर जानें
मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए बता दें कि 14 जनवरी को हुई घटना में ठाकुरद्वारा थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता समेत ... Read more
मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए बता दें कि 14 जनवरी को हुई घटना में ठाकुरद्वारा थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुनीमपुर निवासी वंदना पुत्री मोहन सिंह मुनीमपुर में ही पंचायत सहायक के पद पर काबिज हैं वंदना का गांव के ही युवक निपेंद्र कुमार से काफी समय से चक्कर चल रहा था वंदना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले 10 साल 10 अप्रैल को निपेंद्र कुमार से अपनी मर्जी से शादी कर ली थी उसकी इस शादी से पिता मोहन सिंह नाराज थे।
पीड़िता के मुताबिक बीती 14 जनवरी को दोपहर करीब 1:15 वह गांव मुनीमपुर में ही शिव मंदिर के पास से गुजर रही थी तभी पिता मोहन सिंह ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया हमला करने वालों में अनित कुमार, वेगराज उर्फ बंटी सिंह, और सागर ने साथ मिलकर हमला कर दिया आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए वंदना को बुरी तरह पीटा।
शोर-शराबा होने पर गांव के कुछ लोग आ गए तो आरोपी वंदना को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए उसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है एस एच ओ ठाकुरद्वारा विजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पीड़िता वंदना की तहरीर के आधार पर उसके पिता समय चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।