स्कूटी की टंकी फटने से महिला क्लर्क जिंदा जली, क्लिक कर जानें पूरा मामला

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

स्कूटी की टंकी फटने से महिला क्लर्क जिंदा जली, क्लिक कर जानें पूरा मामला

बांदा। बांदा में स्कूटी की टंकी फटने से महिला खिलाड़ी जिंदा जल गई बता दें कि विश्वविद्यालय की महिला क्लर्क का शव पोस्टमार्टम के लिए पॉलीथिन में मांस के लोथड़े के रूप में पहुंचा धड़ के कई हिस्से भी गायब थे हादसे के समय तेज धमाके की आवाज सुनकर घरों से निकले लोगों का कहना ... Read more


बांदा। बांदा में स्कूटी की टंकी फटने से महिला खिलाड़ी जिंदा जल गई बता दें कि विश्वविद्यालय की महिला क्लर्क का शव पोस्टमार्टम के लिए पॉलीथिन में मांस के लोथड़े के रूप में पहुंचा धड़ के कई हिस्से भी गायब थे हादसे के समय तेज धमाके की आवाज सुनकर घरों से निकले लोगों का कहना है कि ऐसा खौफनाक मंजर जीवन में पहले नहीं देखा।

स्कूटी की टंकी फटने से महिला क्लर्क जिंदा जली, क्लिक कर जानें पूरा मामला

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है मृतका के ससुर की तहरीर पर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है भीड़ के अनुसार बुधवार शाम करीब 6:45 बजे कृषि विश्वविद्यालय की क्लर्क पुष्पा सिंह 32 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रंजीत कुमार सिंह कैंपस से स्कूटी से मवई चौराहे की तरफ जा रही थी।

कबरई की तरफ से आए गए गिट्टी लादे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी रोड पर गिरी स्कूटी और महिला डंपर के अगले हिस्से में फंस गई थी डंपर घसीटते हुए साडे 3 किलोमीटर तक गया स्कूटी की टंकी फटने चाहिए आग लग गई स्कूटी और डंपर के अलावा महिला भी जिंदा जल गई थी। शाहरुख पूरी तरह जल गया मांस के लौथड़े में तब्दील हो गया था पॉलिथीन में भरकर मोर्चरी लाया गया।

बृहस्पतिवार को डॉक्टर विकास दीप और डॉक्टर विजय शंकर केसरवानी ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया डॉक्टर ने बताया कि शव को डीएनए सैंपल लिया गया है जो जांच के लिए लैब भेजा जाएगा सब में दोनों पैर और बाएं हाथ का कुछ हिस्सा नहीं था ससुर चंद्रेश्वर सिंह की तहरीर पर आरोपी ड्राइवर अखिलेश यादव निवासी लालगंज बस्ती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Around the web