नर्स की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, कोहराम

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

नर्स की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, कोहराम

आगरा। आगरा में ताज नगरी में नर्स की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई इससे कोहराम मच गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्स ने प्रसव कराया कुछ देर बाद ही नवजात शिशु की मौत हो गई प्रसूता के परिजनों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही के कारण नवजात … Continue reading "नर्स की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, कोहराम"


आगरा। आगरा में ताज नगरी में नर्स की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई इससे कोहराम मच गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्स ने प्रसव कराया कुछ देर बाद ही नवजात शिशु की मौत हो गई प्रसूता के परिजनों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की जान गई है।

नर्स की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, कोहराम

आंवलखेड़ा के गांव बेनई कला निवासी गुड़िया देवी का प्रसव पीड़ा होने पर उनके पति विनोद कुमार मंगलवार की शाम को उसे लेकर माता भगवती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवलखेड़ा लेकर पहुंचे थे रात में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था अकेली नर्स बबीता सोनी मौजूद थी।

विनोद कुमार ने जानकारी दी के नर्स ने प्रसव कराने का भरोसा जताया गुड़िया का प्रसव करा दिया कुछ देर बाद ही नवजात शिशु की मौत हो गई उसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुनील कुमार ने जानकारी दी कि प्रसूता गंभीर हालत में अस्पताल आई थी।

बच्चा अधिक वजन का होने के साथ साथ झिल्ली में फंसा हुआ था स्टाफ नर्स और अन्य कर्मियों के सहयोग से उसका तत्काल प्रसव कराया प्रसव के बाद नवजात को जिंदा हालत में एंबुलेंस से आगरा रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई महिला को आगरा रेफर करने की स्थिति में प्रसूता और नवजात दोनों की मौत हो सकती थी केंद्र मैं स्टाफ नहीं होने की बात गलत है।

Around the web