ढकिया कमालपुरी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, एक घायल,MLA के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम को हुए राजी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

ढकिया कमालपुरी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, एक घायल,MLA के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम को हुए राजी

मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित ढकिया कमालपुरी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिससे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार में कोहराम मचा हुआ है बता दें कि गुरुवार को ग्राम किशनपुर गावड़ी के सामने ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली का अगले पहिये के नीचे दब कर चालक की मौत ... Read more


मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित ढकिया कमालपुरी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिससे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार में कोहराम मचा हुआ है बता दें कि गुरुवार को ग्राम किशनपुर गावड़ी के सामने ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली का अगले पहिये के नीचे दब कर चालक की मौत हो गई।

ढकिया कमालपुरी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, एक घायल,MLA के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम को हुए राजी

जबकि चालक का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थाना डिलारी के गांव गुतावरी मझोला निवासी अली राजा 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद उमर ट्रैक्टर ट्रॉली में ईद लेकर अपने दोस्त डिलारी के गक्खरपुर निवासी आसिफ पुत्र मकसूद के ससुराल कोतवाली के गांव गोपी वाला जा रहा था बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों बैठकर बातचीत करते जा रहे थे।

रास्ते में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर गावड़ी के बाद ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक निकल गया इससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खाई में पलट गई जिसमें चालक अली राजा की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई तथा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी भेज दिया तथा आसिफ को सीएचसी डिलारी लाया गया बता दें कि मोहम्मद आसिफ का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उसे चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक के परिजनों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करने का विरोध किया इस पर एसडीएम, डिप्टी एसपी अर्पित कपूर व कोतवाल विजेंद्र सिंह वे थाना डिलारी पुलिस मौके पर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन 6 घंटे बाद तक मृतक के परिजन नहीं माने इसी सूचना पर सपा विधायक नवाब जान खान के समझाने पर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

Around the web