ठाकुरद्वारा में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, जानें पूरा मामला

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

ठाकुरद्वारा में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, जानें पूरा मामला

मुरादाबाद। कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पुलिस जमीनी विवाद सुलझाने गई थी तो महिलाएं पुलिस से ही नोकझोंक करने लगी। बता दें कि ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में जमीनी विवाद को लेकर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ महिलाओं ने तीखी नोकझोंक की और हंगामा कर दिया। ग्रामीण ने ... Read more


मुरादाबाद। कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पुलिस जमीनी विवाद सुलझाने गई थी तो महिलाएं पुलिस से ही नोकझोंक करने लगी। बता दें कि ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में जमीनी विवाद को लेकर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ महिलाओं ने तीखी नोकझोंक की और हंगामा कर दिया।

ठाकुरद्वारा में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, जानें पूरा मामला

ग्रामीण ने महिला पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में वीरमा देवी पत्नी मिश्री जाटव के बेटों की सहमति से गांव के सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय घासीराम ने 4 लाख 40 हजार रुपयों में जमीन खरीदी थी एक बेटे ब्रह्मपाल की पत्नी पूजा ने जमीन बेचने को लेकर आपत्ति करते हुए जमीन पर कब्जा होने से साफ इनकार कर दिया।

सुरेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जमीन पर कब्जा दिलाने और पुत्रों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया था बुधवार को कोतवाली पुलिस गांव उस्मानपुर पहुंची तो पुलिस कर्मियों से महिलाओं ने नोकझोंक की इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली पहुंचकर अपना पक्ष रखने की बात कहकर वापस आ गई।

Around the web