छुट्टा पशुओं का आतंक जारी, सांड के हमले से किसान की मौत, 3 लोग घायल

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

छुट्टा पशुओं का आतंक जारी, सांड के हमले से किसान की मौत, 3 लोग घायल

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के राजपुरा तहसील इलाके में छुट्टा पशुओं का आतंक जारी है छुट्टा पशुओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि यह पशु हमलावर हो रहे हैं शनिवार की देर रात रजपुरा थाना इलाके के शाहजहानाबाद गांव के रहने वाले किसान रामवीर 50 वर्ष की सांड … Continue reading "छुट्टा पशुओं का आतंक जारी, सांड के हमले से किसान की मौत, 3 लोग घायल"


संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के राजपुरा तहसील इलाके में छुट्टा पशुओं का आतंक जारी है छुट्टा पशुओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि यह पशु हमलावर हो रहे हैं शनिवार की देर रात रजपुरा थाना इलाके के शाहजहानाबाद गांव के रहने वाले किसान रामवीर 50 वर्ष की सांड के हमले से दर्दनाक मौत हो गई।

छुट्टा पशुओं का आतंक जारी, सांड के हमले से किसान की मौत, 3 लोग घायल

गेहूं की फसल की रखवाली करते समय सांड ने किसान पर हमला बोल दिया किसान को बचाते बचाते अन्य किसान भी चोटिल हो गए उनका इलाज चल रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है शाहजहानाबाद गांव निवासी किसान रामवीर सिंह शनिवार की देर रात अपने खेत पर छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहा था।

इसी दौरान सामने किसान पर हमला बोल दिया ठीक पुकार सुनकर आसपास के खेतों से रखवाली कर रहे अन्य किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे तो सांड ने उन किसानों पर भी हमला बोल दिया। सांड के हमले में रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि किसान ओमकार मेहंदी और खेम पाल भी चोटिल हो गए जैसे तैसे करके रामवीर को प्राथमिक उपचार के लिए बबराला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

अलीगढ़ ले जाते समय किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया उसके बाद परिजन मृतक को लेकर घर लौट गए सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

Around the web