ग्राम प्रधान और उसके भाई ने महिला पंचायत सहायक से की अभद्रता, क्लिक कर जानें

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

ग्राम प्रधान और उसके भाई ने महिला पंचायत सहायक से की अभद्रता, क्लिक कर जानें

बिजनौर। बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें ग्राम प्रधान और उसके भाई ने महिला पंचायत सहायक के साथ मारपीट और अभद्रता की। बता दें कि बिजनौर जिले के नजीबाबाद की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर का यह मामला है पंचायत सहायक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया जा ... Read more


बिजनौर। बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें ग्राम प्रधान और उसके भाई ने महिला पंचायत सहायक के साथ मारपीट और अभद्रता की। बता दें कि बिजनौर जिले के नजीबाबाद की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर का यह मामला है पंचायत सहायक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ग्राम प्रधान और उसके भाई ने महिला पंचायत सहायक से की अभद्रता, क्लिक कर जानें

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत शाहजहांपुर की पंचायत सहायक गांव घोसीपुरा निवासी प्रियंका ने ग्राम प्रधान अक्षय भारतीय और उसके भाई अमित के खिलाफ मारपीट व अभद्रता करने की तहरीर पुलिस को दी है प्रियंका ने आरोप लगाया है कि वह जब पंचायत सचिवालय पहुंची तो उसने ग्राम प्रधान अक्षय भारती से सचिवालय की चाबी मांगी ग्राम प्रधान ने चाबी देने से मना कर दिया।

उसके बाद शासन द्वारा जारी वाईफाई डिवाइस घर ले जाने के लिए मांगी तो पंचायत सहायक ने आरोप लगाया है कि जब उसने डिवाइस घर देने के लिए इनकार किया तो ग्राम प्रधान ने उसे थप्पड़ मार दिया और उसके साथ अभद्रता की इसी दौरान ग्राम प्रधान का भाई अमित भी वहां पहुंच गया उसने भी अभद्रता करते हुए उसकी गर्दन पकड़कर उसे पंचायत सचिवालय से बाहर निकाल दिया।

पंचायत सहायक ने इसी संबंध में जिले के अधिकारियों को भी सूचना दी और सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई आरोप लगाया जा रहा है कि ग्राम प्रधान इससे पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शौचालय पर नियुक्त महिला मेट से भी गलत व्यवहार कर चुकी है।

Around the web