India IPO Market : कौन-कौन सी कंपनियां अक्टूबर में करेंगी आईपीओ लॉन्च? पूरी लिस्ट यहां

India IPO Market : भारत का IPO मार्केट (IPO Market) अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने को तैयार है, जहां कंपनियां 5 अरब डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाने वाली हैं। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि दुनिया के सबसे व्यस्त इक्विटी सेंटर्स में से एक में निवेशकों की दिलचस्पी कितनी गहरी और मजबूत है।

टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Limited) और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. (LG Electronics Inc.) की लोकल यूनिट जैसे दिग्गजों के अरबों डॉलर के IPO के अलावा कई और डील्स भी ये विश्वास बढ़ा रही हैं कि भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर का शेयर बाजार इन बड़े IPO को आसानी से झेल सकता है।

भले ही अमेरिकी टैरिफ और कमजोर आय की वजह से शेयर बाजार दूसरे एशियाई बाजारों से थोड़ा पीछे रह गया हो, लेकिन IPO मार्केट (IPO Market) की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही।

शेयर बाजार पर निवेशकों का बढ़ा विश्वास

घरेलू म्यूचुअल फंड्स से आई मजबूत इनवेस्टमेंट की वजह से शेयर बाजार में तेजी का राज देखने को मिल रहा है। ये इनवेस्टमेंट ने FII के विड्रॉल को बैलेंस किया है और अनिश्चित ग्लोबल इकोनॉमी में भारत को बैंकरों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना दिया है। जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप (Jefferies Financial Group) और जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Company) जैसी बड़ी कंपनियां भी वैसी ही रफ्तार का अनुमान लगा रही हैं, जैसी पिछले साल देखी गई थी।

तब भारतीय IPO ने रिकॉर्ड 21 अरब डॉलर जुटाए थे। मुंबई में HDFC सिक्योरिटीज लिमिटेड (HDFC Securities Limited) के MD धीरज रेली ने कहा कि घरेलू निवेशकों की तरफ से आया ये पैसा बाजार को ऐसे बड़े स्केल पर फंड जुटाने के लिए तैयार कर चुका है।

कौन-कौन से आ रहे हैं धमाकेदार IPO?

अक्टूबर में IPO की लाइन लगी हुई है, जो निवेशकों के लिए खुशहाल महीना साबित होने वाली है। वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड (WeWork India Management Limited) 3 अक्टूबर को अपना 30 अरब रुपये (338 मिलियन डॉलर) का IPO लॉन्च करेगी। उसके ठीक बाद 6 अक्टूबर को टाटा कैपिटल (Tata Capital) 155 अरब रुपये के शेयर बेचेगी। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) की भारतीय यूनिट उसी हफ्ते करीब 115 अरब रुपये जुटाने की उम्मीद में है।

डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर पाइन लैब्स लिमिटेड (Pine Labs Limited) अक्टूबर के आखिर में 60 अरब रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है, जबकि केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Canara HSBC Life Insurance Company) 25 अरब रुपये का IPO तैयार कर चुकी है। ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential Asset Management Company) अपने पब्लिक इश्यू के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार कर रही है, जो महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है।

HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (HSBC Securities and Capital Markets (India) Private Limited) में इनवेस्टमेंट बैंकिंग के को-हेड रणवीर दावड़ा ने बताया कि चूंकि भारत को ज्यादातर डिमांड ड्रिवन मार्केट (Demand Driven Market) माना जाता है, इसलिए बड़े और क्वालिटी IPO में इनवेस्टर्स की रुचि बनी रहेगी।

अब तक कितना पैसा जुटा चुकी हैं कंपनियां?

हालांकि विदेशी फंड्स प्राइमरी ऑफर्स में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उनका इनवेस्टमेंट कम हो गया है। डेटा के अनुसार, भारतीय IPO और प्लेसमेंट में उनका निवेश 2024 के 1.2 ट्रिलियन रुपये से घटकर इस साल 430 बिलियन रुपये रह गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी से सितंबर तक भारतीय कंपनियां IPO के जरिए करीब 11.2 बिलियन डॉलर जुटा चुकी हैं।

गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group Inc.) में भारत इक्विटी कैपिटल मार्केट हेड कैलाश सोनी के मुताबिक, साल के आखिरी तीन महीनों में 8 से 10 बिलियन डॉलर और जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स की पार्टिसिपेशन मजबूत है, कई कंपनियां अभी रोड शो कर रही हैं और घरेलू व ग्लोबल दोनों तरफ से लोग भारत की ग्रोथ स्टोरी (Growth Story) में पैसा लगाने को बेताब हैं।