---Advertisement---

वैंकूवर में ‘अल्लाह के दूत’ ने हाईजैक किया प्लेन! असली मकसद जानकर रह जाएंगे दंग –

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 18, 2025 2:09 PM

Google News
Follow Us

Vancouver : वैंकूवर में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई, जब एक शख्स ने खुद को ‘अल्लाह का दूत’ और ‘मसीहा’ बताते हुए एक छोटा विमान हाईजैक कर लिया। उसका कहना था कि वह दुनिया को क्लाइमेट चेंज से बचाना चाहता है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड को F-15 लड़ाकू विमानों को हाईजैक किए गए विमान का पीछा करने के लिए भेजना पड़ा। काफी कोशिशों के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस के मुताबिक, 39 साल के कनाडाई नागरिक शाहीर कासिम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट प्रशिक्षक को धमकाकर सेसना विमान पर कब्जा कर लिया। इसके बाद वह करीब 64 किलोमीटर उड़ान भरकर वैंकूवर पहुंचा। पुलिस ने कासिम पर आतंकवाद से जुड़े हाईजैकिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।

जांच में पता चला कि कासिम ने यह कदम वैचारिक वजहों से उठाया। उसने दावा किया कि ‘फरिश्ता जिब्राइल’ ने उसे ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया को बचाने का संदेश दिया। कासिम ‘सैम काराना’ के नाम से ‘आर्कटिक न्यूज’ नाम का एक ब्लॉग भी चलाता है, जिसमें वह आर्कटिक में जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में लिखता है।

कासिम का पुराना रिकॉर्ड भी चौंकाने वाला है। वह 2008 से 2010 तक ‘केडी एयर’ नाम की एक छोटी एयरलाइन में पायलट रह चुका है। उसके पुराने मालिकों ने उसे बेहद समझदार और कुशल पायलट बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कासिम को लगता था कि दुनिया जल्द खत्म होने वाली है। वह एयरलाइन की नौकरी से ऊबकर मेडिकल स्कूल चला गया था।

ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने इस घटना को ‘बेहद अजीब’ बताया। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की, जिन्होंने सूझबूझ से इस संकट को बिना किसी बड़े नुकसान के टाल दिया। यह घटना न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे लोगों को कितना प्रभावित कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment