---Advertisement---

उत्तराखंड बीजेपी में बड़ा उलटफेर! प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें तेज, हाईकमान में मंथन जारी

By: Sansar Live Team

On: Thursday, March 20, 2025 10:10 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नई नियुक्ति की तैयारी चल रही है। दिल्ली में बीजेपी हाईकमान इस मुद्दे पर गहन विचार-मंथन में जुटा हुआ है। मौजूदा उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को हाल ही में राज्यसभा भेजा गया है, जिसके बाद से ही नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई थी। अब एक बार फिर से यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि उत्तराखंड बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है।

उत्तराखंड में बीजेपी संगठन के भीतर बदलाव की हवा चल रही है। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में हैं।

पहले उनके बयानों ने सुर्खियां बटोरीं, और अब उनके बेटे के भूमि सौदे को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष भी लगातार उन पर हमलावर है। हाल ही में महेंद्र भट्ट के ‘सड़कछाप’ वाले बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई। इससे पहले बदरीनाथ विधानसभा चुनाव के दौरान भी वे ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं।

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम चर्चा में हैं। जानकारों का कहना है कि विनोद चमोली, आदित्य कोठारी, पूरन सिंह फर्त्याल, दीप्ति रावत और आशा नौटियाल जैसे दिग्गज इस दौड़ में शामिल हैं। कुछ समय पहले तक बीजेपी महेंद्र भट्ट को दोबारा मौका देने के मूड में थी, लेकिन हालिया विवादों और उनके बयानों ने स्थिति को जटिल बना दिया है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे अपनी कुर्सी बचा पाएंगे। पार्टी के भीतर भी इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है।

देहरादून में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि इस वक्त संगठन पर्व चल रहा है। इसके तहत सभी राज्यों में संगठनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी जिला स्तर पर नए अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र से हरी झंडी मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कुल मिलाकर, उत्तराखंड बीजेपी में नेतृत्व को लेकर उत्सुकता चरम पर है, और आने वाले दिनों में बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment