---Advertisement---

उत्तराखंड के इस ज़िले में होली पर 2.40 करोड़ की शराब गटक गए लोग, जानें चौंकाने वाले आंकड़े

By: Sansar Live Team

On: Monday, March 17, 2025 1:29 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में होली का त्यौहार इस बार कुछ अलग ही रंग में रंगा नजर आया। जहां एक तरफ लोग रंगों और गुलाल के साथ मस्ती में डूबे थे, वहीं दूसरी ओर शराब की खपत ने भी नए रिकॉर्ड बना डाले। होली के दिन हरिद्वार में लोगों ने दिल खोलकर शराब पी, जिसका सबूत आबकारी विभाग के ताजा आंकड़े दे रहे हैं।

इस पवित्र नगरी में होली के मौके पर शराब के शौकीनों ने जाम छलकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हरिद्वार, जो अपनी आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है, वहां इस बार होली पर शराब की बिक्री ने सबको चौंका दिया।

उत्तराखंड में होली का उत्साह हर साल की तरह इस बार भी देखने लायक था। लेकिन हरिद्वार जिले के आंकड़े बताते हैं कि इस बार लोगों ने शराब पर खूब पैसा बहाया। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, होली के दिन हरिद्वार में करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये की शराब की खरीदारी हुई।

इसमें से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब और 1 करोड़ रुपये की देसी शराब शामिल है। इस बिक्री से आबकारी विभाग को भी मोटी कमाई हुई। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि 13 मार्च को जिले के सभी 130 ठेकों पर यह बिक्री दर्ज की गई। इनमें 78 ठेके अंग्रेजी शराब के हैं, जबकि 52 ठेके देसी शराब बेचते हैं।

कैलाश बिंजोला ने यह भी कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जो अपने आप में एक राहत की बात है। उन्होंने लोगों से कच्ची और अवैध शराब से दूर रहने की अपील की थी, और बिक्री के आंकड़ों को देखकर लगता है कि लोगों ने उनकी सलाह मानी।

अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि अवैध शराब के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि लोगों की सेहत और सुरक्षा बनी रहे। हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर में होली पर शराब की इतनी खपत ने कई सवाल खड़े किए हैं, लेकिन यह भी सच है कि त्यौहार का जश्न हर किसी ने अपने तरीके से मनाया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment