GST Reduction : नवरात्रि में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, GST राहत से कार और बाइक की सेल्स हुई दोगुनी

GST Reduction : नवरात्रि का त्योहारी सीजन इस बार भारत में धूम मचा रहा है! केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब (GST slab) में बदलाव और टैक्स में राहत ने लोगों के खरीदारी के जोश को दोगुना कर दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पिछले 10 सालों में इस नवरात्रि ने भारत की कंज्यूमर इकोनॉमी (consumer economy) में सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।

जीएसटी स्लैब (GST slab) को रेशनलाइज करने से जरूरी और लक्जरी सामानों पर टैक्स का बोझ कम हुआ, जिससे लोग पूरे कॉन्फिडेंस के साथ शॉपिंग कर रहे हैं। होम अप्लायंसेज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की डिमांड में जबरदस्त उछाल देखा गया है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री

इस नवरात्रि में ऑटोमोबाइल कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। जीएसटी कटौती (GST reduction) के बाद मारुति सुजुकी ने पिछले एक दशक में अपनी सबसे शानदार नवरात्रि सेल्स रिकॉर्ड की। कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई। मारुति ने 1,50,000 बुकिंग्स हासिल कीं और उम्मीद है कि यह आंकड़ा 2,00,000 तक पहुंच जाएगा।

पिछले साल नवरात्रि में 85,000 गाड़ियां बिकी थीं, लेकिन इस बार फेस्टिवल के पहले 8 दिनों में 1.65 लाख गाड़ियों की डिलीवरी हुई। खास बात यह है कि पहले दिन ही 30,000 कार्स बिकीं, जो पिछले 35 सालों में मारुति का बेस्ट सिंगल-डे परफॉर्मेंस है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 60% की रिटेल सेल्स ग्रोथ देखी। हुंडई में क्रेटा और वेन्यू की जबरदस्त डिमांड की वजह से SUV सेल्स उनकी कुल बिक्री का 72% से ज्यादा रही। हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में कस्टमर्स की भीड़ दोगुनी हो गई, खासकर कम्यूटर टू-व्हीलर्स की बिक्री में शानदार ग्रोथ देखी गई।

टाटा मोटर्स ने 50,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जिनमें अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन और टियागो मॉडल्स सबसे आगे रहे। बजाज ऑटो ने भी फेस्टिव सीजन (festive season) में शानदार सेल्स का रिकॉर्ड बनाया।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी जोश

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी इस नवरात्रि जबरदस्त उछाल देखा गया। कई ब्रांड्स ने डबल-डिजिट ग्रोथ रिकॉर्ड की। हायर की सेल्स 85% बढ़ी, जिसके चलते 2.5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले 85-इंच और 100-इंच टीवी का दिवाली स्टॉक लगभग खत्म हो गया। कंपनी ने नवरात्रि में हर दिन 65-इंच टीवी की 300-350 यूनिट्स बेचीं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपनी प्रोडक्ट रेंज में “एक्सपोनेंशियल ग्रोथ” देखी। रिलायंस रिटेल ने 20-25% की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें बड़े स्क्रीन वाले टीवी, स्मार्टफोन्स और फैशन प्रोडक्ट्स की बिक्री सबसे ज्यादा रही।

फेस्टिव इकोनॉमी का शानदार आउटलुक

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ब्रांड्स और रिटेलर्स ने इस बार 25% से 100% तक की सेल्स ग्रोथ देखी है। भारत का फेस्टिव सीजन (festive season), जिसमें ओणम, दुर्गा पूजा और दशहरा शामिल हैं, साल की सबसे बड़ी कंजम्पशन पीरियड बन गया है। यह टोटल फेस्टिव सेल्स का 40-45% हिस्सा है। नवरात्रि की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डिमांड दिखाती है कि जीएसटी कटौती (GST reduction) ने सामानों को ज्यादा किफायती बनाया और कंज्यूमर सेंटिमेंट को बूस्ट किया। इससे भारत की कंजम्पशन-ड्रिवेन इकोनॉमी (consumer economy) को फेस्टिव सीजन में जबरदस्त पुश मिला है।