Rajasthan Government Job : राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक साथ आठ भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं।
इसमें सबसे ज्यादा पद वन विभाग में भरे जाएंगे, जहां वनरक्षक, वनपाल और सर्वेयर की भर्ती निकली है। इसके अलावा प्लाटून कमांडर के पद भी युवाओं के लिए शानदार मौका लेकर आए हैं।
वनरक्षक और वनपाल के लिए कितने पद खाली हैं?
वन विभाग की तरफ से कुल 785 पदों पर भर्ती का मौका है। इसमें वनरक्षक के लिए 483 सीटें रखी गई हैं, जबकि वनपाल के लिए 259 पदों पर योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे।
इसके अलावा सर्वेयर के 43 पद भी शामिल हैं। फिलहाल बोर्ड ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है और विस्तृत जानकारी के लिए जल्द ही पूरा विज्ञापन आने वाला है।
प्लाटून कमांडर भर्ती कब से कब तक?
प्लाटून कमांडर के 84 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगी।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है।
योग्यता और उम्र सीमा क्या रहेगी?
वनपाल बनने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है। वनरक्षक के लिए भी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना ही है, लेकिन इसमें अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष रखी गई है।
सर्वेयर के लिए 10वीं पास के साथ सिविल सर्वेयर या सिविल इंजीनियरिंग में ITI या डिप्लोमा होना चाहिए, और उम्र सीमा 40 साल तय की गई है। वहीं, प्लाटून कमांडर पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए और साथ ही राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल पास होना जरूरी है।
इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 20 से 25 साल रखी गई है। राज्य सरकार के नियमानुसार कुछ वर्गों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/एमबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 400 रुपये रखी गई है। दिव्यांगजन को भी 400 रुपये शुल्क देना होगा।
वेतनमान से लेकर अन्य फायदे
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अच्छा वेतनमान मिलेगा। वनपाल को लेवल 8 पे मैट्रिक्स के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जबकि वनरक्षक को लेवल 4, सर्वेयर को लेवल 5 और प्लाटून कमांडर को पे बैंड 9300-34800 के साथ ग्रेड पे 11 और लेवल 10 के अनुसार वेतन मिलेगा।