---Advertisement---

Gold Price Today : दिवाली खरीदारी से पहले बढ़ी टेंशन! सोना हुआ महंगा, चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

By: Sansar Live Team

On: Monday, October 6, 2025 6:21 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Gold Price Today : दिवाली और धनतेरस का त्योहार जल्द ही दस्तक देने को तैयार है। मांग बढ़ने की वजह से कीमती धातुओं के रेट में इजाफा होने की उम्मीद है, लेकिन त्योहारी सीजन से पहले ही सोना तमतमाने लगा है।

6 अक्टूबर यानी सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना एक दिन में 1400 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया। इससे सोने की कीमत उछलकर 119,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

(MCX) पर आज चांदी के भी तेवर चढ़े हुए नजर आए। चांदी की कीमत 1931 रुपये बढ़कर 147,675 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने में तेजी का रुख रहा।

स्पॉट गोल्ड 1.17 फीसदी उछलकर 3,929.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया। सोमवार को सोने की कीमतें पहली बार 3,900 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गईं, जो निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश की भारी मांग को दर्शाता है।

क्यों आई सोने-चांदी में तेजी?

जापानी येन में तेज गिरावट, अमेरिकी सरकार के फैसले और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की अतिरिक्त ब्याज दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने इस सोने को और मजबूती दी है। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट ने सोने को आकर्षक बनाया है। निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में पैसा लगा रहे हैं।

जानकारों के मुताबिक यूएस गवर्नमेंट के शटडाउन ने आर्थिक डेटा को प्रभावित किया, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है, जिससे सोने की मांग बढ़ी है। वहीं, फेड (Federal Reserve) की ओर से अक्टूबर में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की 99% संभावना ने भी बुलियन को सपोर्ट दिया है।

रिटेल में क्या है हाल?

तनिष्क की वेबसाइट पर 6 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 119840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 5 अक्टूबर को भी इतनी कीमत थी, यानी रिटेल लेवल पर आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 22 कैरेट सोना भी तनिष्क की वेबसाइट पर 109850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था, इसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

शहरवार देखें सोने के भाव

अगर आप शहरवार सोने के भाव चेक करना चाहते हैं, तो बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 1,09,455 रुपये और 24 कैरेट 1,19,405 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट 1,09,511 रुपये और 24 कैरेट 1,19,471 रुपये मिल रहा है। दिल्ली में थोड़ा महंगा है, जहां 22 कैरेट 1,09,613 रुपये और 24 कैरेट 1,19,563 रुपये का भाव है।

कोलकाता में 22 कैरेट 1,09,465 रुपये और 24 कैरेट 1,19,415 रुपये है। मुंबई में 22 कैरेट 1,09,467 रुपये और 24 कैरेट 1,19,417 रुपये ट्रेड हो रहा है। वहीं, पुणे में 22 कैरेट 1,09,473 रुपये और 24 कैरेट 1,19,423 रुपये प्रति 10 ग्राम का दाम है। ये भाव स्थानीय बाजारों के हिसाब से थोड़े अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर तेजी का ट्रेंड दिख रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment