---Advertisement---

Gairsain Rajdhani : गैरसैंण बनेगा राजधानी या फिर 25 साल और इंतजार? AAP की धामी सरकार को खुली चुनौती

By: Sansar Live Team

On: Friday, November 7, 2025 11:29 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Gairsain Rajdhani : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है! 6 नवंबर को एकता विहार सत्याग्रह के पुनर्जागरण के बाद पार्टी के फायरब्रांड नेता सचिन थपलियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि आप लोगों की पार्टी अब हिमालय की इस खूबसूरत लेकिन सीमांत और सैनिक बहुल भूमि को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। इको-सेंसिटिव सपनों की इस धरती को बचाने का संकल्प लेते हुए आप ने अगला कदम उठा लिया है – “चला गैरसैंण”!

9 नवंबर को गैरसैंण में होगा ध्वजारोहण, पेश होगा 25 सालों का मेगा रोडमैप

उत्तराखंड स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को पार्टी चंद्रनगर गैरसैंण में तिरंगा फहराएगी। इसके बाद एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन होगा, जहां सभी कार्यकर्ता मिलकर उत्तराखंडवासियों के लिए आने वाले 25 वर्षों का कल्याणकारी रोडमैप पेश करेंगे।

सचिन थपलियाल ने साफ कहा – हम पूछेंगे कि सपनों की राजधानी चंद्रनगर गैरसैंण 25 साल बाद भी हवा-हवाई क्यों है? राज्य को बने 25 साल हो गए, लेकिन रोडमैप अब तक कहां था? क्या पहले 25 साल बिना किसी विजन के चलाए गए?

धामी सरकार पर करारा वार: पिछले 25 सालों में सिर्फ बर्बादी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया में अगले 25 सालों का रोडमैप तो दिखा रहे हैं, लेकिन पिछले 25 सालों की “उपलब्धियां” देखिए – पहाड़ों को बर्बाद कर दिया, गुंडागर्दी और माफियाराज चरम पर, बेतहाशा पलायन से गांव भूतहा बन गए, असली राजधानी नहीं बनी, दिल्ली का तंत्र हावी रहा। रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से नौजवान बाहर भाग रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाएं लचर होने से मरीज बाहर जा रहे हैं, शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई और गरीब किसान बेबस हो गए।

सिर्फ सोशल मीडिया पर चमक दिखाई, जनता की कोई सुनवाई नहीं

थपलियाल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा – यह आम जनता की नहीं, सत्ता के 25 सालों की रजत जयंती है। आप साफ है – हम क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे। चंद्रनगर गैरसैंण ही उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment