---Advertisement---

भूलकर भी ना रखें ये रंगीन चीज़ें अपनी वर्क डेस्क पर, वरना करियर होगा डाउन –

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 18, 2025 7:57 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Vastu For Office : वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे आस-पास रखी हर चीज़ हमारी ऊर्जा को किसी न किसी रूप में प्रभावित करती है।

खासकर, काम करने की जगह पर रखी चीज़ों का सीधा असर आपके मूड और करियर ग्रोथ पर पड़ता है। रंग भी इसमें बड़ा रोल निभाते हैं।

गलत रंगों की चीज़ें आपकी ऊर्जा को धीमा कर सकती हैं और तरक्की में रुकावट पैदा कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कौन से रंगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

ब्राउन रंग क्यों नहीं रखें डेस्क पर

ब्राउन रंग देखने में भले ही सुकूनदेह लगे, लेकिन काम की मेज पर इसकी मौजूदगी आलस को बढ़ा देती है। ब्राउन शेड्स से जुड़ी चीज़ें जैसे पुरानी फाइलें, डेस्क ऑर्गनाइज़र या ड्रॉअर आपकी प्रोडक्टिविटी को कम कर सकती हैं।

इससे मन में उत्साह की कमी होने लगती है और काम में मन नहीं लगता। अगर आप डेस्क को पॉजिटिव रखना चाहते हैं तो ब्राउन की बजाय हल्के वुडन शेड्स या क्रीम कलर का इस्तेमाल करें।

लाल रंग की चीज़ें क्यों बढ़ा सकती हैं तनाव

लाल रंग को गुस्से और आक्रामकता का प्रतीक माना जाता है। काम के दौरान डेस्क पर लाल रंग की चीज़ें रखने से चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है।

कई बार इसका असर ध्यान पर भी पड़ता है, जिससे फोकस कम हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि डेस्क पर रेड डायरी, रेड पेन स्टैंड या कोई भी लाल सजावटी चीज़ न रखें।

इसके बदले आप पिंक या व्हाइट कलर की चीज़ें रख सकते हैं, जिससे माहौल शांत और खुशनुमा बना रहेगा।

काले रंग की चीज़ें क्यों बढ़ाती हैं नकारात्मकता

काला रंग अक्सर नेगेटिव एनर्जी से जोड़ा जाता है। डेस्क पर ब्लैक कलर की डायरी, पेन होल्डर या लैपटॉप कवर रखने से अकेलापन महसूस होने लगता है।

कई बार इंसान सही फैसले लेने में भी झिझकने लगता है। अगर आप डेस्क पर काले रंग से बचना चाहते हैं तो नेवी ब्लू एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो प्रोफेशनल भी लगता है और ऊर्जा भी सही रखता है।

करियर ग्रोथ के लिए अपनाएं सही उपाय

अगर आप चाहते हैं कि आपके करियर की रफ्तार न रुके और काम में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहे तो इन रंगों का खास ध्यान रखें।

बेहतर होगा कि आप अपने नजदीकी पंडित या वास्तु एक्सपर्ट से भी सलाह लें ताकि कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और तरक्की के रास्ते खुले रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment