---Advertisement---

DM सविन बंसल की सुनवाई से मचा तहलका! 174 शिकायतें, मौके पर ही लिए गए सख्त फैसले

By: Sansar Live Team

On: Monday, April 7, 2025 2:16 PM

Google News
Follow Us

Dehradun News : सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में चार घंटे तक चली जन सुनवाई में 174 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। भूमि विवाद से लेकर पेयजल और शिक्षा तक, हर मुद्दे पर त्वरित फैसले लिए गए। यह पहल न सिर्फ लोगों की मुश्किलें हल कर रही है, बल्कि प्रशासन के प्रति भरोसा भी बढ़ा रही है।

बुजुर्गों को तुरंत राहत

जन सुनवाई में कई मार्मिक कहानियां सामने आईं। बंजारावाला के वीडी नैथानी पिछले 10 साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। डीएम ने जल संस्थान को मौके पर ही लिखित आश्वासन दिलवाया। वहीं, 83 साल की सावित्री देवी को पुत्रवधू से भरण-पोषण न मिलने की शिकायत पर एसडीएम कोर्ट के पुराने आदेशों को लागू करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हें 10 हजार रुपये मासिक सहायता और पिछले एक साल का एरियर दिलाया गया। इसी तरह, नेमी रोड की एक मां ने बेटी की पढ़ाई के लिए गुहार लगाई, जिस पर डीएम ने नंदा-सुनंदा योजना से MCA में दाखिला करवाया।

भू-माफियाओं पर शिकंजा, आम जन को कब्जा

भूमि विवादों पर सख्ती दिखाते हुए डीएम ने कई मामलों में तुरंत कार्रवाई की। नत्थनपुर की पुष्पा देवी की पैतृक संपत्ति पर कब्जे और मारपीट की शिकायत पर तहसीलदार और पुलिस को कब्जा दिलाने का आदेश दिया। डोईवाला के सतपाल सिंह की जमीन पर भू-माफियाओं के कब्जे की शिकायत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को केस जल्द निपटाने को कहा गया। झाझरा की एक गरीब महिला की चार दुकानों को किरायेदारों द्वारा हड़पने की समस्या पर सिविल कोर्ट में वाद दायर करने के लिए मुफ्त वकील की व्यवस्था की गई।

लंबित कामों का निपटारा

डालनवाला के चंदर रोड पर सालों से अधूरी सुरक्षा दीवार की शिकायत पर एमडीडीए को एक महीने में काम पूरा करने का वचन देना पड़ा। खुडबुड़ा में 10 साल से जीर्ण-शीर्ण गिरासू भवन को ढहाने की मांग पर नगर निगम को 15 दिन की डेडलाइन दी गई। ग्राम पंचायत बुरायला में मोटर मार्ग की मांग पर लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण के लिए भेजा गया। ये फैसले दिखाते हैं कि प्रशासन पुरानी समस्याओं को जड़ से खत्म करने को प्रतिबद्ध है।

गरीबों और कमजोरों का सहारा

डीएम के नए विधिक केंद्र ने लाचार लोगों को मुफ्त सलाह, वकील और आर्थिक मदद दी। नालापानी की केशर को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को “सारथी” सवारी और एसडीएम कोर्ट से त्वरित न्याय मिला। प्रशासन का यह मानवीय चेहरा जनता के लिए उम्मीद की किरण बना है। डीएम सविन बंसल ने कहा, “जन समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है। हम हर फरियादी की सुनवाई और सहायता के लिए तैयार हैं।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment