---Advertisement---

Dehradun Road Rage : देहरादून में पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे पर मारपीट का मामला दर्ज

By: Sansar Live Team

On: Sunday, November 16, 2025 1:42 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dehradun Road Rage : हरिद्वार की खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनका परिवार एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है। इस बार हंगामा उनके बेटे दिव्य प्रताप को लेकर हो रहा है।

आरोप लग रहा है कि चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और उनके गनर ने देहरादून में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना राजपुर में चैंपियन के बेटे और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।

क्या हुआ था उस रात?

पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन, जो ओल्ड मसूरी रोड के रहने वाले हैं, ने 15 नवंबर को थाना राजपुर में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे।

पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आ रही दो कारों ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने की वजह से वह साइड नहीं दे पाए। इसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। लैंड क्रूजर से एक शख्स उतरा और उसके साथ उत्तराखंड पुलिस का गनर भी था।

मारपीट और धमकियों का दौर

आरोप है कि दोनों गाड़ियों में कुछ और लोग भी सवार थे। इनमें से कुछ युवकों ने बाहर आकर पीड़ित को गाड़ी से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। गनर ने तो पीड़ित को सड़क पर गिराकर लात मारी।

पीड़ित का कहना है कि एक शख्स ने उन्हें और उनके ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। सबसे हैरान करने वाली बात – गनर ने उनकी शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी! मारपीट के बाद सभी फरार हो गए।

पुलिस ने क्या कहा?

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में कार सवारों की पहचान खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और पूर्व विधायक के गनर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी से पत्र भेजा गया। मुकदमा दर्ज होते ही हरिद्वार एसएसपी ने गनर को सस्पेंड कर दिया। मामले की गहराई से जांच चल रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment