Dehradun News : पंचायत चुनावों के बीच अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए देहरादून पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर शहर में चल रही सघन चेकिंग का असर दिखने लगा है।
इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मालदेवता रोड पर एक शराब तस्कर को पकड़ा। तस्कर के पास से चार पेटी अवैध शराब, चार पेटी बियर और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया।
17 जुलाई 2025 को रायपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मालदेवता रोड के पास एक संदिग्ध को रोका। जांच में पाया गया कि यह व्यक्ति, विपिन रावत, अवैध शराब और बियर की खेप ले जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर ही विपिन को हिरासत में ले लिया और उसके पास से दो पेटी सोलमेट स्पेशल व्हिस्की, एक पेटी हॉफ मैकडॉवेल सिलेक्ट व्हिस्की, एक पेटी क्वॉटर मैकडॉवेल सिलेक्ट व्हिस्की और चार पेटी बी यंग स्ट्रांग बियर बरामद की। तस्करी में इस्तेमाल हो रही स्विफ्ट कार (नंबर UK 07-FM-3435) को भी जब्त कर लिया गया।
विपिन रावत (41 वर्ष), जो राजेश्वरी पुरम, मोहकमपुर का रहने वाला है, के खिलाफ रायपुर थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी मालदेवता ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और कांस्टेबल मुकेश जखेड़ी शामिल थे।
एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में चेकिंग तेज करने और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनावों के दौरान ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।