Dehradun Police Success : पिछले 9 दिनों में देहरादून पुलिस ने कमाल कर दिखाया! विधानसभा के स्पेशल सेशन के साथ-साथ राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री जी के दौरे और रजत जयंती की भव्य रैतिक परेड को बिना किसी गड़बड़ी के सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। एसएसपी देहरादून की यूनिक लीडरशिप और परफेक्ट स्ट्रैटेजी का असर साफ दिखा, जिसने बड़े-बड़े इवेंट्स को स्मूथली हैंडल किया।
लाखों की भीड़ पहुंची, लेकिन ट्रैफिक रहा कूल
प्रधानमंत्री जी के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से लाखों लोग देहरादून आए। उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर एफआरआई में हुए रजत जयंती समारोह में तो 2800 से ज्यादा बसें और 1200 से अधिक छोटे-बड़े चौपहिया वाहन लेकर करीब 1 लाख लोग पहुंचे। इतनी बड़ी तादाद में लोग और गाड़ियां आने के बावजूद मुख्य रास्तों पर न ट्रैफिक का प्रेशर बना और न ही कहीं जाम लगा।
सुरक्षा और ट्रैफिक की परफेक्ट प्लानिंग
प्रोग्राम के दौरान सिक्योरिटी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए बनाई गई स्मार्ट स्ट्रैटेजी ग्राउंड पर पूरी तरह कामयाब रही। 4 हजार से ज्यादा वाहनों के आने के बाद भी सबकुछ व्यवस्थित रहा। लोगों को सेफली प्रोग्राम वेन्यू तक पहुंचाया गया और इवेंट खत्म होने के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया। ये सब एसएसपी दून की लीडरशिप में पुलिस की मेहनत का नतीजा था, जो एक बड़ी चुनौती को आसानी से हैंडल कर गई।
