---Advertisement---

Dehradun Police Checking : दिल्ली घटना के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर, सीमाओं पर हो रही कड़ी जांच

By: Sansar Live Team

On: Saturday, November 22, 2025 2:51 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dehradun Police Checking : राजधान दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए SSP देहरादून के सख्त निर्देश पर पूरे जनपद में शहर से लेकर गांव तक जोरदार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सीमा से लेकर शहर के अंदर तक हर जगह पुलिस की नजर

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मोर्चा संभाला हुआ है। सीमावर्ती चेक पोस्टों से लेकर अंदरूनी रास्तों, धार्मिक स्थलों के आसपास और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गाड़ियां हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की गहन जांच कर रही हैं।

बाहरी राज्यों से देहरादून आ रहे लोगों से खास तौर पर पूछताछ की जा रही है। उनका पूरा बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति शहर में दाखिल न हो सके।

आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए लगातार चल रहा अभियान

दिल्ली में हुई आतंकी घटना के बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने साफ निर्देश दिए थे कि सभी धार्मिक स्थल, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील जगहों पर समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

इसी कड़ी में आज 22 नवंबर 2025 को SSP देहरादून के निर्देशन में पूरे जिले में बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें सुबह से ही सड़कों पर तैनात हैं और यह सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

दून पुलिस का कहना है कि जनता बेफिक्र रहे, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल चौबीस घंटे मुस्तैद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment