---Advertisement---

Dehradun News : वीवीआईपी कार्यक्रम से पहले दून में सघन चेकिंग, पकड़ी गईं दो संदिग्ध महिलाएं

By: Sansar Live Team

On: Friday, November 7, 2025 3:41 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dehradun News : आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए दून पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है और इसी में बड़ी सफलता हाथ लगी। देहरादून में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों महिलाएं सीमा पार करके भारत में घुसी थीं और यहां शादी करके बसने की कोशिश कर रही थीं।

पुलिस और LIU की संयुक्त टीम की मुस्तैदी

पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की जॉइंट टीम सत्यापन अभियान चला रही थी। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में संस्कृति लोक कॉलोनी में ये दो संदिग्ध महिलाएं मिलीं। पूछताछ और तलाशी में पता चला कि दोनों बांग्लादेश की नागरिक हैं। उन्होंने कबूल किया कि अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत आईं। उनके फोन से बांग्लादेशी आईडी कार्ड बरामद हुए। अब दोनों को नियमों के मुताबिक डिपोर्ट किया जाएगा।

शादी का चौंकाने वाला खेल

पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि वे अलग-अलग समय पर भारत आईं। दिल्ली में मिलने के बाद दोनों साथ देहरादून पहुंचीं। एक महिला स्वाति ने टैक्सी ड्राइवर धर्मवीर से शादी रचा ली। उसी की टैक्सी में बैठकर दिल्ली से देहरादून आईं। स्वाति ने उसे बातों में फंसाकर शादी की और अब उनकी एक साल की बेटी भी है। दूसरी महिला शिवली ने सहारनपुर में कारपेंटर सलमान से शादी की। मॉल में मुलाकात के दौरान खुद को मॉल में काम करने वाली बताकर शादी के लिए राजी कर लिया। शिवली का 10 महीने का बेटा है।

पहले भी पकड़े गए सात बांग्लादेशी

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चल रहे अभियान में पहले भी ऑपरेशन कालनेमि के तहत सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजा जा चुका है। अब ये दो महिलाएं भी डिपोर्ट होंगी।

गिरफ्तार महिलाओं का पूरा ब्योरा

स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम, पिता सिद्दीक अकोन, मूल निवासी ग्राम सोन बुनिया, बरगुना सदर, जिला बरगुना, बांग्लादेश।

शिवली अख्तर उर्फ जॉली उर्फ सना, पिता जसमुद्दीन, मूल निवासी ग्राम जिन्नत अली, हाजीबारी, पोस्ट ऑफिस रसूलपुर, थाना देवीदर, जिला कुमिल्ला, बांग्लादेश।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment