Dehradun News : देहरादून में नशा तस्करों पर दून पुलिस की बड़ी चोट, 5 लाख की स्मैक बरामद


देहरादून : देहरादून में नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का सख्त एक्शन लगातार जारी है। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो नशा तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से लगभग 5 लाख रुपये कीमत की 17.36 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

जानकारी के मुताबिक, ये तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीदकर देहरादून में नशे के आदी लोगों को उनकी मांग के हिसाब से सप्लाई करते थे। देहरादून पुलिस इस गैरकानूनी धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए दिन-रात जुटी हुई है।

उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि: 2025” विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए हैं। इनमें नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और आम लोगों को नशे के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाना शामिल है। इसी कड़ी में दून पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर इन तस्करों को धर दबोचा।

राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। यहां 10.36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त कामेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। राजपुर पुलिस ने होटलों, रेस्टोरेंट्स, और संदिग्ध जगहों पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। कामेश को उत्तरांचल आयुर्वैदिक कॉलेज के पास से पकड़ा गया, जहां उसके पास से स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 30 पुड़िया बरामद हुईं। पूछताछ में उसने बताया कि वह सहारनपुर और बिजनौर से स्मैक खरीदता था और देहरादून में अपने ग्राहकों को बेचता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने भी 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अन्य तस्कर अजीत को संजय झील के पास से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 18 मार्च 2025 को हुई, जब पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। अजीत के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इन दोनों मामलों में बरामद स्मैक की कीमत क्रमशः 3 लाख और 2 लाख रुपये आंकी गई है। दून पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जंग में एक मजबूत कदम साबित हो रही है, जिससे नशा तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *