---Advertisement---

Dehradun High Alert : दिल्ली धमाके के बाद देहरादून में हाई अलर्ट जारी, एसएसपी देहरादून खुद मौके पर

By: Sansar Live Team

On: Monday, November 10, 2025 5:01 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dehradun High Alert : दिल्ली में कार में हुए खतरनाक विस्फोट की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। अब उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के सख्त निर्देशों पर देहरादून समेत पूरे जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस की टीमें दिन-रात एक्टिव हो गई हैं और सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। हर कोने में पुलिस का पहरा है, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो पाए।

SSP खुद ले रहे चेकिंग का जायजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून खुद मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचकर डॉग स्क्वाड और बॉम्ब डिटेक्शन स्क्वाड (बीडीएस) टीम की चेकिंग को करीब से देखा। सुरक्षा के हर पहलू पर जरूरी निर्देश दिए गए।

SSP ने पुलिस अधीक्षक नगर के साथ मिलकर शहर के अहम स्थानों पर खुद मौजूद रहते हुए हर वाहन और हर व्यक्ति की गहन जांच सुनिश्चित कराई। यह सब दिल्ली की घटना को देखते हुए किया जा रहा है, ताकि दून में कोई अनहोनी न हो।

सीमाओं से लेकर अंदरूनी रास्तों तक सख्त निगरानी

जनपद की सभी सीमाओं और आंतरिक मार्गों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। हर आने-जाने वाली गाड़ी और व्यक्ति की पूरी तलाशी ली जा रही है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बड़े मॉल, महत्वपूर्ण इमारतें और अन्य व्यस्त जगहों पर डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम लगातार चेकिंग कर रही है।

SSP के आदेश पर जनपद के अन्य गजटेड अधिकारी भी अपने-अपने इलाकों में खुद मौजूद रहकर चेकिंग की निगरानी कर रहे हैं। पूरी पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में है और जनता की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा गया है।

यह अभियान दिल्ली की कार विस्फोट घटना के मद्देनजर शुरू किया गया है, जहां पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है। दून पुलिस ने वादा किया है कि सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment