---Advertisement---

Dehradun Flag March : दिल्ली विस्फोट के बाद दून पुलिस का फ्लैगमार्च, शहर में बढ़ी चौकसी

By: Sansar Live Team

On: Wednesday, November 12, 2025 5:20 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Dehradun Flag March : देहरादून पुलिस ने दिल्ली में हाल ही हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने और सतर्क रहने का संदेश देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने पीएसी के साथ मिलकर शहर और ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आम लोगों में विश्वास बढ़ा।

डीजीपी के निर्देश पर एक्शन में एसएसपी

दिल्ली की घटना को देखते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिए थे। इनके तहत देहरादून के एसएसपी ने अपने सभी थानों को शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च करने के आदेश दिए। आज 12 नवंबर 2025 को एसएसपी के नेतृत्व में प्रेमनगर, ऋषिकेश, पटेलनगर, कोतवाली और राजपुर जैसे इलाकों में वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस और पीएसी ने मिलकर फ्लैग मार्च किया।

लोगों से अपील: सतर्क रहें, अफवाहों से दूर

मार्च के दौरान पुलिस ने आम लोगों से बात की और उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। साथ ही, सतर्क रहने की अपील की गई। लोगों को बताया गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि वाली या भ्रामक खबरें शेयर न करें। इसके अलावा, आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या चीज दिखे तो फौरन पुलिस को बताएं।

बॉर्डर पर सख्त चेकिंग, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया है। जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट और आंतरिक रास्तों पर हर व्यक्ति और वाहन की गहन जांच हो रही है। भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मॉल में बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की मदद से चेकिंग जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment