Dehradun Exclusive : देहरादून के बड़े बकायेदार अब कहीं नहीं भाग पाएंगे! जिलाधिकारी सविन बंसल के सख्त निर्देश पर आज राजस्व टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी के नेतृत्व में तहसील सदर के तीन बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क कर सील कर दी गई।
ये कार्रवाई जीएसटी और अन्य बकाया राजस्व की वसूली के लिए की गई है। कुल 3.95 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूलने का लक्ष्य है और प्रशासन का कहना है कि ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।
पहले निशाने पर साई कंस्ट्रक्शन बिल्डर्स
सबसे बड़ा झटका लगा मैसर्स साई कंस्ट्रक्शन बिल्डर्स के मालिक राजीव त्यागी को। इन पर 3.41 करोड़ रुपये की जीएसटी बकाया थी। राजस्व टीम ने राजपुर रोड स्थित विस्प्रिंग विला में इनका शानदार 4 बीएचके फ्लैट सील कर दिया। अब ये लग्जरी अपार्टमेंट पूरी तरह प्रशासन के कब्जे में है। बकाया चुकता न होने तक फ्लैट खोलने का कोई चांस नहीं!
DHFL प्रमेसिया लाइफ इंश्योरेंस का दफ्तर हुआ सील
दूसरी बड़ी कार्रवाई DHFL प्रमेसिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर हुई। इन पर 33.83 लाख रुपये बकाया था, साथ ही 10 प्रतिशत संग्रह व्यय भी जोड़ा गया। टीम ने कंपनी का पूरा कार्यालय कुर्क करके सील कर दिया। अब तक की सबसे तेज़ कार्रवाई में से एक, जिसमें कर्मचारी भी हैरान रह गए।
OPG TV के मालिक का फ्लैट भी गया हाथ से
तीसरा नंबर था मैसर्स ओपीजी टीवी के प्रोप्राइटर सुमित प्रकाश गुप्ता का। कैनाल रोड पर इनका बकाया करीब 20.10 लाख रुपये था। राजस्व टीम ने राजपुर रोड के कृष्णा होम में इनका फ्लैट कुर्क कर सील कर दिया। अब ये फ्लैट भी प्रशासन की मुट्ठी में है।
DM का अल्टीमेटम: बकाया दो, वरना संपत्ति जाएगी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उप जिलाधिकारियों को साफ निर्देश दे रखे हैं – अपने-अपने क्षेत्र के बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूलो। अगर कोई बकाया जमा नहीं करता, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उसकी संपत्ति कुर्क करो। प्रशासन का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआत है, आगे और बड़े नामों पर गाज गिरेगी। देहरादून में बकायेदारों की अब शामत आ गई है।
