---Advertisement---

4 साल की रिपोर्ट कार्ड पर फेल धामी सरकार? कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

By: Sansar Live Team

On: Monday, July 7, 2025 4:10 PM

Google News
Follow Us

Uttarakhand News : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने धामी सरकार के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार देते हुए बेरोजगारी, महिला अपराध, पलायन और चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं जैसे मुद्दों को उजागर किया।

माहरा का कहना है कि सरकार अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है, लेकिन हकीकत में उसकी नाकामियां खुद बीजेपी के नेता और विधायक भी उजागर कर चुके हैं। 

बेरोजगारी और पलायन का दंश

करन माहरा ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में उत्तराखंड बेरोजगारी और पलायन का पर्याय बन गया है। युवाओं को रोजगार के अवसर देने में सरकार नाकाम रही, जिसके चलते लोग राज्य छोड़ने को मजबूर हुए। इसके अलावा, महिला अपराधों में वृद्धि ने उत्तराखंड को पर्वतीय राज्यों में सबसे असुरक्षित राज्य बना दिया। माहरा ने दावा किया कि इन चार सालों में महिला अपराधों की घटनाएं रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, जो सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाता है। 

चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का आलम

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए माहरा ने कहा कि इस दौरान यात्रियों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। दर्जनों यात्रियों की जान गई, और सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा बीते 25 सालों में सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने सरकार पर आंकड़े छिपाने का भी आरोप लगाया। यात्रा मार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। साथ ही, घोड़े-खच्चरों की बीमारियों ने भी इस दौरान रिकॉर्ड तोड़ा, जो यात्रा की बदहाल व्यवस्था को उजागर करता है। 

केदारनाथ सोना प्रकरण और खनन माफिया

माहरा ने केदारनाथ धाम में सोना चोरी के प्रकरण को भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक साल बीत जाने के बावजूद कोई जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई, जिससे सरकार की गंभीरता पर सवाल उठते हैं। इसके अलावा, उन्होंने धामी सरकार पर खनन माफियाओं और भू-माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। माहरा ने दावा किया कि बीजेपी नेताओं ने भी खनन में प्रशासन की मिलीभगत को उजागर किया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

भर्ती घोटाले और बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य

कांग्रेस नेता ने भर्ती घोटालों का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि इन चार सालों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। साथ ही, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली ने भी धामी सरकार की नाकामी को उजागर किया है। माहरा ने कहा कि यह सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पाई और न ही बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर पाई। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment