---Advertisement---

स्कूल से लौट रहे बच्चों की बस पलटी, 2 की मौत-14 घायल

By: Sansar Live Team

On: Monday, April 7, 2025 2:03 PM

Google News
Follow Us

Dehradun News : देहरादून में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। शिमला बाईपास के पास सिघंनीवाल इलाके में एक प्राइवेट बस और लोडिंग वाहन की टक्कर ने सबको झकझोर कर रख दिया। यह बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर जा रही थी, जिसमें स्कूली बच्चे समेत कई यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलट गई, जिसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की जान चली गई और 14 अन्य घायल हो गए। हादसे का वीडियो देख हर कोई सिहर उठा है।

क्या हुआ हादसे के पीछे?

यह दर्दनाक घटना सहसपुर थाना क्षेत्र में हुई। बस चालक खालिद, जो शेरपुर का रहने वाला है, हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस में बोक्सा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। लेकिन सिघंनीवाल के पास सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से टक्कर के बाद ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। कुछ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जान गंवाने वाले और घायल

इस हादसे में 22 साल के पवन (लोडर चालक) और 16 साल के कादिर (बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र) की मौत हो गई। घायलों में 15 साल की मानसी गुप्ता (9वीं कक्षा की छात्रा), 15 साल का आवेश (10वीं का छात्र), 60 साल की कनीजा खातून और 2 साल का हर्ष जैसे कई लोग शामिल हैं। कुल 14 घायल में से शिल्पा (24) को हल्की चोटों के बाद छुट्टी मिल गई, जबकि बाकी 13 का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस का रेस्क्यू और जांच

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। इसके बाद वे ग्राफिक एरा अस्पताल भी गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। पुलिस अब फरार ड्राइवर खालिद की तलाश में जुट गई है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल उठाए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment