---Advertisement---

मुख्यमंत्री धामी ने दलाई लामा को दी बधाई, देहरादून में तिब्बती समुदाय के लिए अहम घोषणाएं

By: Sansar Live Team

On: Sunday, July 6, 2025 1:59 PM

Google News
Follow Us

Dehradun News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को क्लेमेनटाउन, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में परम पूज्य दलाई लामा के 90वें जन्मोत्सव पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त देशवासियों और विशेष रूप से तिब्बती समाज को संबोधित करते हुए दलाई लामा के शांति, अहिंसा और करुणा के संदेश की सराहना की।

मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर तिब्बती समुदाय के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि बुद्धा टेंपल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा और तिब्बती श्मशान घाट पर टिन शेड का निर्माण किया जाएगा। ये घोषणाएं देहरादून में तिब्बती समुदाय के लिए सुविधाओं में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने दलाई लामा की शिक्षाओं के महत्व पर जोर दिया, खासकर ऐसे समय में जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने दलाई लामा के प्रसिद्ध कथन, “मेरा धर्म करुणा है,” का उल्लेख करते हुए उन्हें “विश्व का सच्चा आध्यात्मिक गुरु” बताया।

मुख्यमंत्री ने इस बात को भी दोहराया कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा से तिब्बती समाज को प्रेम, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार तिब्बती समुदाय के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।

श्री धामी ने दलाई लामा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की, ताकि वे आने वाली पीढ़ियों को अपने अमूल्य विचारों और शिक्षाओं से मार्गदर्शन करते रहें।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, विधायक श्री विनोद चमोली, वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष श्री शादाब शम्स, पूर्व मुख्य सचिव श्री सुभाष कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और तिब्बती समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment