---Advertisement---

मुख्यमंत्री धामी ने किया बड़ा ऐलान, उत्तराखंड बनेगा वैश्विक पर्यटन हब

By: Sansar Live Team

On: Saturday, March 22, 2025 5:06 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून : शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट के शुभारंभ के मौके पर वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया। इस खास अवसर पर उन्होंने मेरियट समूह को बधाई दी और कहा कि उत्तराखंड की पवित्र धरती प्रकृति की खूबसूरती और जैव विविधता का अनमोल खजाना है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दुनियाभर के वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति के दीवानों के लिए हमेशा से एक खास आकर्षण रहा है। हर साल हजारों पर्यटक (tourists) यहां आते हैं और उत्तराखंड की संस्कृति, परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाते हैं। इस नए रिजॉर्ट के शुरू होने से न सिर्फ पर्यटन (tourism) को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार (employment) के नए अवसर भी खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को डेस्टिनेशन उत्तराखंड (Destination Uttarakhand) के रूप में वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। नई पर्यटन नीति (tourism policy) के तहत निवेशकों को लुभाने में सरकार को बड़ी सफलता मिली है।

आज बड़े-बड़े होटल समूह और रिजॉर्ट उत्तराखंड में निवेश (investment) कर रहे हैं। तीर्थाटन और पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार हैं, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार और व्यापार के मौके बढ़ रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार धार्मिक पर्यटन (religious tourism), साहसिक पर्यटन (adventure tourism), ईको-टूरिज्म (eco-tourism), वेलनेस टूरिज्म (wellness tourism), एग्रो टूरिज्म और फिल्म पर्यटन जैसे क्षेत्रों को विकसित करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि केदारखंड की तर्ज पर मानसखंड कॉरिडोर योजना के तहत कुमाऊं क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को नई पहचान दी जा रही है। इस साल से शीतकालीन यात्रा (winter tourism) की शुरुआत भी की गई है, जिसे बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हर्षिल-मुखबा के दौरे पर आए थे।

साहसिक पर्यटन को लेकर भी सरकार सक्रिय है। ट्रेकिंग (trekking), रिवर राफ्टिंग (river rafting), पैराग्लाइडिंग (paragliding), स्कीइंग (skiing) और माउंटेनियरिंग (mountaineering) जैसे रोमांचक विकल्पों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म शूटिंग (film shooting) को आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम शुरू किया गया है, जिससे उत्तराखंड देश-विदेश के निवेशकों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल (tourist destination) बन रहा है।

रामनगर, मसूरी, नैनीताल के साथ-साथ औली, चौकोरी और मुन्स्यारी जैसे खूबसूरत स्थानों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मेयर दीपक बाली, विनय जिंदल, रेखा जिंदल, विकास जिंदल, अरुण कुमार, बांके गोयनका और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह पहल न सिर्फ पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक प्रगति में भी अहम योगदान देगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment