RPSC Teacher Vacancy 2025 : राजस्थान में सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर और सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर के हज़ारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।
फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर के 3225 पद
स्कूल शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड लेक्चरर के लिए कुल 3225 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें हिंदी के सबसे ज्यादा 710 पद शामिल हैं। इसके अलावा कॉमर्स में 430, पॉलिटिकल साइंस में 330, भूगोल में 270, अंग्रेज़ी में 307 और इतिहास में 170 पद हैं।
इस भर्ती के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड डिग्री होना ज़रूरी रहेगा। आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होकर 12 सितंबर 2025 तक चलेगी।
सेकेंड ग्रेड सीनियर टीचर के 6500 पद
वरिष्ठ अध्यापक सेकेंड ग्रेड के तहत 6500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें गणित विषय के लिए 1385, विज्ञान के लिए 1355, अंग्रेजी के लिए 1305 और हिंदी के लिए 1052 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके लिए आवेदक को ग्रेजुएशन के साथ बीएड डिग्री अनिवार्य होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2025 रखी गई है।
कहां करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
अन्य भर्तियां भी निकली हैं
RPSC ने सिर्फ स्कूल टीचरों के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य पदों के लिए भी नौकरियां निकाली हैं।
इसमें राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के 1015 पद, सहायक कृषि अभियंता के 281 पद, पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पद, राजस्थान विद्युत विभाग टेक्निकल हेल्पर के 2163 पद, आयुष चिकित्सक के 1535 पद, कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पद और जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग में 1050 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।
इसके अलावा रीट मेन्स थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत भी 7759 पदों पर भर्तियां होंगी।
आयु सीमा और पात्रता
इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार सरकारी स्कूल में अध्यापक बनना चाहते हैं, उनके पास निर्धारित योग्यता और उम्र होनी चाहिए।