---Advertisement---

Bitcoin : बिटकॉइन ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, अमेजन को पीछे छोड़ कर बनी सबसे महंगी संपत्ति

By: Sansar Live Team

On: Monday, October 6, 2025 4:33 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Bitcoin : करेंसी मार्केट (currency market) में बिटकॉइन (Bitcoin) ने ऐसा तहलका मचा दिया है कि सबकी नजरें उसी पर टिक गई हैं। रविवार को बिटकॉइन (Bitcoin) रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़ गई और सुबह-सुबह इसकी वैल्यू 125,245.57 डॉलर यानी करीब 1.11 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

ये अमेजन से भी ज्यादा वैल्यू है! बिटकॉइन (Bitcoin) का पिछला रिकॉर्ड अगस्त के मध्य में 124,480 डॉलर का था, लेकिन इस बार इसने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को धूल चटा दी। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) मार्केट में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन उछाल आया। अमेरिकी शेयर मार्केट (stock market) में हालिया तेजी और बिटकॉइन (Bitcoin) एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (Bitcoin ETF) में पैसे की भारी आमद ने इसे और जोरदार बूस्ट दिया।

दूसरी तरफ, अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को लुढ़कन आई। कई प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले ये कई हफ्तों में सबसे नीचे आ गया। अमेरिकी सरकार के शटडाउन की अनिश्चितता और इकोनॉमी की दिशा समझने के लिए जरूरी पेरोल डेटा के देरी से रिलीज होने से मार्केट (market) में धुंधलापन बढ़ गया।

अमेजन को पछाड़ा

बिटकॉइन (Bitcoin) ने मार्केट वैल्यू के मामले में ई-कॉमर्स का बादशाह अमेजन को पीछे छोड़ दिया है। बिटकॉइन (Bitcoin) का मार्केट कैप (market cap) 2.4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया, जो अमेजन के 2.37 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप (market cap) से कहीं ऊपर है। इसी के साथ, बिटकॉइन (Bitcoin) दुनिया की सातवीं सबसे कीमती संपत्ति बन गई। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का ये जलवा देखकर निवेशक खुशी से झूम उठे हैं।

लगातार 7 दिनों से भाग रहा है क्रिप्टो

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) में लगातार तेजी का सिलसिला चल रहा है। ये करेंसी लगातार 7 दिनों से भाग रही है और निवेशकों को 7 दिनों में करीब 15 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुकी है। पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन (Bitcoin) में दो फीसदी से ज्यादा की छलांग लगी।

अभी ये खबर लिखे जाने तक भारत में बिटकॉइन (Bitcoin) 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 1,10,40,727.29 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट (market) की ये हलचल निवेशकों के बीच उत्साह भर रही है।

अक्टूबर में आता है बूम

अक्टूबर का महीना बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए हमेशा से लकी रहा है। पिछले दस सालों में से नौ बार इस महीने बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस साल तो ये तेजी ने बिटकॉइन (Bitcoin) की वैल्यू को 30 फीसदी से ज्यादा ऊपर कर दिया। क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) की इस ग्रोथ का बड़ा राज कंपनियों का इसे अपनाना भी है, जो मार्केट (market) को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment