---Advertisement---

देहरादून की सड़कों पर उड़ती बाइकें अब होंगी जब्त, SSP ने दिया सख्त एक्शन का आदेश

By: Sansar Live Team

On: Tuesday, May 27, 2025 10:01 AM

Google News
Follow Us

Dehradun News : देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सड़कों पर स्टंट और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Dehradun) के निर्देश पर थाना रायपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले तीन वाहन चालकों पर कार्रवाई की।

इन स्टंटबाजों ने न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि अपनी हरकतों से आम लोगों की जान को भी जोखिम में डाला। पुलिस ने इनके वाहनों को जब्त (Seized) कर लिया और सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यह कार्रवाई राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड और मालदेवता रोड पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान का हिस्सा थी, जहां ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

थाना रायपुर पुलिस ने इस अभियान के दौरान साहिल सिंह राणा, गौरव यादव और पारस नाम के तीन युवकों को पकड़ा, जो अपनी मोटरसाइकिलों (X-Pulse Motorcycles) पर खतरनाक स्टंट और रेसिंग करते हुए पाए गए।

इनके वाहनों के नंबर UK14G-9390, UK07DZ-0051 और UK07HD-7237 हैं। साहिल सिंह राणा बालावाला घोड़ा फैक्ट्री रोड, गौरव यादव शांति विहार विकासपुरम, और पारस नत्थुवावाला नंद कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने इनके वाहनों को तत्काल सीज कर दिया और इनके खिलाफ यातायात नियमों (Traffic Rules) के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की।

यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया, बल्कि युवाओं को यह संदेश देने के लिए भी था कि सड़कें स्टंट की जगह नहीं हैं।

देहरादून पुलिस का यह अभियान शहर में बढ़ती स्टंटबाजी और लापरवाह ड्राइविंग को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। SSP Dehradun ने स्पष्ट किया कि सड़क पर अनुशासनहीनता और खतरनाक ड्राइविंग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मालदेवता और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि स्टंटबाजी के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। स्थानीय निवासियों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी सख्ती जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment