---Advertisement---

फिल्मी नगरी से दूर, सोनू निगम ने ऋषिकेश पहुँच की मौन साधना, संतों का लिया आशीर्वाद

By: Sansar Live Team

On: Monday, March 17, 2025 1:07 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

ऋषिकेश : हाल ही में मशहूर बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने ब्रह्मपुरी में स्थित श्री राम तपस्थली आश्रम का दौरा किया। इस पवित्र स्थल पर पहुंचते ही उन्होंने मां गंगा के तट पर शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना की और मौन साधना में समय बिताया। आश्रम में उनकी मुलाकात संतों से हुई, जिनका आशीर्वाद लेकर वे बेहद भावुक हो उठे।

सोनू ने आनंद घाट पर बैठकर गंगा किनारे साधना की, जिससे उन्हें गहरी शांति और खुशी का अनुभव हुआ। उन्होंने संतों के साथ बातचीत में इस खूबसूरत अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय है।

श्री राम तपस्थली आश्रम में सोनू निगम ने भगवान श्री राम की तपस्थली राम गुफा, सनकादिक गुफा और हनुमान शिला के दर्शन किए। इन पवित्र स्थानों की यात्रा ने उनके मन को और भी शुद्ध कर दिया। तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि सोनू ने पूरे समर्पण के साथ मां गंगा की आराधना की और आश्रम की शांति में खुद को डुबो दिया। इस दौरान उनकी भक्ति और श्रद्धा देखते ही बनती थी।

सोनू निगम ने इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे खास हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे साधना और संतों का आशीर्वाद पाकर उनका जीवन धन्य हो गया। इस मौके पर महामंडलेश्वर महावीर दास और महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने उन्हें पुष्पहार, तुलसी की माला, उत्तरीय और गोमुख का पवित्र जल भेंट किया। संतों ने उनकी लंबी उम्र और संगीत के जरिए भारत का नाम विश्व में ऊंचा करने की कामना की। साधना के बाद सोनू ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया और आश्रम की सकारात्मक ऊर्जा को अपने साथ ले गए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment