CM धामी ने इको टास्क फोर्स के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CM धामी ने इको टास्क फोर्स के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 

Uttarakhand News: देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में उत्तराखण्ड उद्यान विभाग के माध्यम से इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गए 02 बोलेरो वाहनों एवं 10 मोटर साइकिलों का फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में उद्यान विभाग इको टास्क फोर्स को 6 पॉलीहाउस बनाकर देगा।

जिसमें चार पॉलीहाउस परियोजना क्षेत्रों तथा दो पॉलीहाउस बटालियन मुख्यालय में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इको टास्क फोर्स के साहिया, कस्याली तथा बटालियन मुख्यालय में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल भण्डारण हेतु 50 हजार लीटर की क्षमता की टंकियों का निर्माण करने के साथ ही 10 नर्सरियों में सिंचाई प्रणाली की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए इको टास्क फोर्स की स्थापना की गई थी, उसकी पूर्ति के लिए यह टीम निरंतर प्रयासरत है। 127 इको टास्क फोर्स स्थापना के बाद से गढ़वाल क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी, जी.ओ.सी उत्तराखण्ड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री, कर्नल रोहित श्रीवास्तव, हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट हेड  यशपाल सरदाना एवं इको टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।