गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, केदारनाथ का इस दिन तीर्थ यात्रियों का होगा प्रवेश बंद ​​​​​​​

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, केदारनाथ का इस दिन तीर्थ यात्रियों का होगा प्रवेश बंद
 

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को पूजा अर्चना के साथ 12ः01 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।  इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखबा) के लिए रवाना हुई। डोली गुरुवार को मुखबा पहुंचेगी। जिसके बाद श्रद्धालु आगामी छह माह तक मुखीमठ (मुखबा) में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।

बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी सुबह 9 बजे  शुरू हुई। सर्व प्रथम उदय बेला पर मां गंगा के मुकुट को उतारा गया।भैया दूज के अवसर पर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्तूबर को बंद होंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।