खटीमा में आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेले में CM धामी ने कहा भगवान सूर्य हम सभी पर कृपा बनाए रखें
खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेले में परिवार सहित प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि भगवान सूर्य हर प्रकार से मंगल करें एवं समस्त प्रदेश में अच्छे काम प्रारंभ हों।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस मेले में शामिल होता रहा हूँ, यह मेला धीरे-धीरे भव्य होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हरेला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। इस दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, गीता धामी, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कुष्ठ आश्रम पहुँचकर उत्तरायणी/घुघुतिया त्यौहार/मकर सक्रांति पर्व मनाया। उन्होंने भगवान सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश करने की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान सूर्य हम सभी पर कृपा करें, सभी के जीवन में अनन्त खुशियां, ऊर्जा, उमंग लाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के अन्तिम पंक्ति तक सरकार, शासन, प्रशासन पहुंचे और पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग हेतु योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस दौरान आश्रम के प्रधान भगवान महाराणा, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।