ठाकुरद्वारा: दो सगे भाइयों ने भाई को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
ठाकुरद्वारा: दो सगे भाइयों ने भाई को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
Mar 7, 2024, 16:29 IST
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। ज़मीन में उगाई गई फसल में हिस्सा मांगने पर दो सगे भाइयों ने ही भाई को मारपीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोहल्ला फतेहुल्लागंज वार्ड नं 1 निवासी राहुल पुत्र नन्हू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती रात 11 बजे उसने अपने भाई रमेश कुमार व गिरवर सिंह से ज़मीन में बोई गई फसल का हिस्सा मांगा तो दोनो भाइयों ने गाली गलौज करते हुए लकड़ी के फट्टे से उसे मारना शुरू कर दिया।
इस मारपीट में राहुल बुरी तरह घायल हो गया। घायल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसका चिकित्सीय परीक्षण करा कर दोनो आरोपी भाइयों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।