ठाकुरद्वारा: तहसील परिसर में बने अधिवक्ताओं के नवनिर्मित कई चेम्बर ध्वस्त, ठेकेदार पर लगे आरोप

ठाकुरद्वारा: तहसील परिसर में बने अधिवक्ताओं के नवनिर्मित कई चेम्बर ध्वस्त, ठेकेदार पर लगे आरोप
 

यामीन विकट
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा तहसील परिसर में नव निर्मित दीवार व अधिवक्ताओं के चेंबर क्षतिग्रस्त हो गए हैं दीवार में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके कारण अधिवक्ताओं को अत्यधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

गुरुवार को हुई बारिश में जहां एक ओर नगर के अनेक गली मोहल्लों व बाज़ार में बरसात का पानी भर गया और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं दूसरी ओर नगर के तहसील परिसर में हाल ही में बनाये गए अधिवक्ताओं के चेम्बर व बाउंड्रीवाल भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए हैं। बताया गया है कि इन चेम्बरो व बाउंड्रीवाल में ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है और इसी के चलते अधिवक्ताओं को भारी नुकसान पहुंचा है। अब देखना होगा कि उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती है या फिर ये मामला ऐसे ही ठंडे बस्ते में डालकर खानापूरी कर दी जाएगी।

इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता सफदर रज़ा नकवी ने बताया है कि चेम्बरों के निर्माण से पूर्व भी बाउंड्रीवाल टेढ़ी तिरछी होकर फट गई थी और उन्होंने इस की शिकायत उपजिलाधिकारी से की थी तब ठेकेदार ने एक पिलर लगाकर खानापूरी कर दी थी। उन्होंने ये भी बताया है कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चेम्बरों के बुरी तरह छतिग्रस्त होने से साफ पता चलता है कि इसमें बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है जिसके लिए वह ऊपर तक मामले की शिकायत कर जाच कराएंगे। उन्होंने यंहा तक बताया है कि तहसील भवन की छत एक ही बरसात में उखड़ने लगी है और तहसील परिसर में मस्ज़िद के पास बनी सड़क भी उखड़ने लगी है। वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना था कि अधिवक्ताओं को भारी आर्थिक छति पँहुची है जिसके लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है।

(फोटो: सलमान सैफी/यामीन विकट)