ठाकुरद्वारा: अधिवक्ता पर हमले का प्रयास, अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर

ठाकुरद्वारा: अधिवक्ता पर हमले का प्रयास, अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
 

यामीन विकट
ठाकुरद्वारा।
मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर हमला करने के प्रयास की  शिकायत दर्जनों अधिवक्ताओं द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

शनिवार को अधिवक्ता दिग्वेंद्र राणा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के दो लोग उनके परिजनों से रंजिश रखते हैं और इसी के चलते उन्होंने एक साल पहले उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। अधिवक्ता का कहना था कि रोज की भांति शनिवार को वह अपने चेम्बर पर विधि कार्य में लगे हुए थे।

आरोप है कि तभी उक्त दो लोग वहां आये और मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए बैल्ट निकाल ली। अधिवक्ता का कहना है कि आसपास मौजूद अधिवक्ताओ ने उसे हमलावरों से बचाया। इस मामले में दर्जनों अधिवक्ताओं ने कोतवाली पंहुचकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। 

इस मौके पर रनवीर चौधरी,स्वतंत्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, विवेक कुमार गहलोत, मोहम्मद शाहिद, अरूण कुमार भारद्वाज, नसीम अहमद, योगेंद्र यादव आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।