Rainfall Alert: UP में दो दिन होगी तेज से भी तेज बारिश
इन दिनों मानसून के चलते देशभर के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि 18-19 अगस्त को पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश होने वाली है. इसके अलावा 20 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश तेज होने वाली है. 20 अगस्त से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान है.
पूर्वी भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि 18 और 19 अगस्त को ओडिशा में भारी बारिश होगी. इसके अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 18 अगस्त को, बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 18 अगस्त को भारी बारिश होगी. 22 अगस्त. वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है.
पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो 18-22 अगस्त के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी में 18 और 22 अगस्त, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी यूपी में 22 और 22 अगस्त को भारी बारिश होने वाली है. दक्षिण भारत के संबंध में, मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 अगस्त को तटीय आंध्र प्रदेश, 18 और 19 अगस्त को तेलंगाना में भारी बारिश देखने को मिलेगी.