लखनऊ: यूपी प्रेस क्लब में आयोजन, 51 महिलाओं को सरल केयर नारी श्री सम्मान से नवाजा
लखनऊ। सरल केयर फ़ाउंडेशन महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य और लैंगिक भेदभाव की तरफ़ समाज का ध्यान आकृष्ट करने के लिये महिला दिवस के उपलक्ष्य में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (लखनऊ मंडल) के सहयोग से यूपी प्रेस क्लब में सेमिनार और महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) की अध्यक्ष शिखा तोमर के साथ वक्ताओं के रूप में लोकभारती से मोनिका भोनवाल, पूर्व अपर महाधिवक्ता सुनीति सचान, महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुनीता चन्दा, शिक्षाविद ललिता प्रदीप यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दकी, सरल केयर फाउडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलित कर किया.
रीता सिंह ने कहा कि संस्था स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये काम करती है इन क्षेत्रों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही है. उनका उत्साह बढ़ाने और महिला मुद्द्दो पर जागरूकता के लिये यह सेमिनार और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
महिला दिवस के उपलक्ष्य में सरस केयर फाउडेशन ने समाज की अग्रणी भूमिका निभाने वाली 51 महिलाओं को 'नारीश्री सम्मान से सम्मानित किया. इनमें पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी, गाव देश की संपादक नीलम सिह, रचना मोहन, रेखा पाडेय, तेजस्वनी सिंह, निधि शर्मा, मीनाक्षी तिवारी, संगीता सिंह, डाक्टर लीना मिश्र, आयुषी वर्मा, अंजलि तबडे, अनामिका मौर्य, डाक्टर अंजू वाष्णेय, गरिमा रस्तोगी, डाक्टर रजना डीन, डाक्टर अनुपम बाछिल, गुजन वर्मा, संजू सिह, रीना त्रिपाठी, पुनीता भटनागर, प्रियका पाडेय, शिखा शर्मा, अलका सहाय, पूजा सिह शुभी शुक्ला, काजल सोनी, रीता प्रकाश, अनामिका सिंह, वेदिका द्विवेदी, रानू सिंह, प्रमिला मिश्रा, जया मिश्रा, अजलि सिह राजपूत, अमिता सिंह, रूचि रस्तोगी, रश्मी सिह, पूजा श्रीवास्तव और रोशेल सिंह को दिया गया.
कार्यक्रम में राजेश राय, मनोज सिंह, इन्द्रेश रस्तोगी, अनुराग महाजन और आईपी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।